N8Technologyhub

Thursday, 24 December 2015

अब Whatsapp पर भी आया Video Call, इस वर्जन पर मिली सुविधा

Posted:
Whatsapp Video call feature coming soon
अब आप व्हाट्सएप पर वॉयस की बजाय वीडियो कॉल भी कर सकेंगे
नई दिल्ली। दुनिया के सबसे पॉपुलर मैसेजिंग एप Whatsapp पर अब वीडियो कॉल फीचर आ रहा है। अब जल्दी ही व्हाट्सएप पर Video Calling शुरू होने जा रही है। जर्मनी की एक वेबसाइट ने व्हाट्सएप के एप आईओएस एप का स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें व्हाट्सएप पर होने वाले ऑनगोइंग वीडियो कॉल को दिखाया गया है।
इसमें आईओएस यूजर के लिए बने व्हाट्सएप के 2.12.16.2 वर्जन के टेस्ट को दिखाय गया है। इस वर्जन में वीडियो कॉल सपोर्ट मौजूद है। इस फीचर को डेवलपर्स और वीटा टेस्टर भी टेस्ट कर रहे हैं। ऐसी उम्मीद की जा रही है यह फीचर मार्च 2016 तक लॉन्च कर दिया जाएगा।
इस स्क्रीनशॉट के आधार पर कहा जा सकता है कि व्हाट्सएप के वीडियो कॉल फीचर का इंटरफेस वॉयस कॉल इंटरफेस जैसा ही है। इस पर हरे रंग के टैब नजर आ रहे हैं। स्क्रीनशॉट में म्यूट का ऑप्शन भी नजर आ रहा है साथ ही वीडियो कॉल के दौरान कैमरा स्विच करने का ऑप्शन भी है।
वीडियो कॉल के अलावा व्हाट्सएप मल्टी टैब यूजर इंटरफेस को भी टेस्ट किया जा रहा है, इसमें यूजर्स होम चैट स्क्रीन पर जाए बगैर एक चैट टैब से दूसरे चैट टैब में जा सकते हैं। हालांकि इसके बारे में अभी बहुत कम जानकारी उपलब्ध है।

No comments:

Post a Comment