N8Technologyhub

Thursday, 24 December 2015

 2015 में इन टॉप 10 स्मार्टफोन्स ने युवाओं को लुभाया

Posted:
2015 मे सबसे ज्यादा सर्च किए गए ये टॉप 10 स्मार्टफोन्स
नई दिल्ली। 2015 में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन्स लॉन्च हुए। लेकिन हम यहां बता रहे हैं उन टॉप 10 स्मार्टफोन्स के बारे में जिन्हें लोगों सबसे ज्यादा सर्च किया। टॉप 10 स्मार्टफोन्स की सर्च गूगल सर्च इंजन के आधार पर है जो इस प्राकर है
1. माइक्रोमैक्स यू यूरेका
गूगल सर्च में इस साल इस फोन को सबसे ज्यादा सर्च किया गया। कंपनी ने इस फोन को दिसंबर 2014 में लॉन्च किया था। माइक्रोमैक्स के ब्रैंड यू का यह सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन था जिसें 5.5 इंच की डिस्पले स्क्रीन और 13 एमपी रीयर तथा 5एमपी सेल्फी कैमरे के साथ उतारा गया। इसकी कीमत मार्केट में इसकी कीमत 8400 रूपए है। कम कीमत और जबरदस्त फीचर्स की वजह से लोगों ने इस फोन को खूब सराहा।
2. एपल आईफोन 6एस
एपल का यह इस साल आया नया आईफोन है जिसें सितंबर में लॉन्च किया गया था। इस फोन को 16जीबी, 64जीबी और 128 जीबी मेमोरी वेरियंट्स में उतारा गया है। इसमें 4.7 इंच की डिस्पले स्क्रीन, 12 एमपी मैन तथा 5 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी शुरूआती कीमत 52987 रूपए है।
3. लेनोवो के3 नोट
2015 में गूगल पर सर्च किए स्मार्टफोन्स में इस का नंबर तीसरा रहा। इस फोन को कंपनी ने मार्च 2015 में लॉन्च किया था। इसकी कीमत 9999 रूपए है। 4जी कनेक्टिविटी, 5.5 इंच की बड़ी डिस्पले स्क्रीन, 13 एमपी मैन कैमरा तथा 5 एमपी फ्रंट कैमरा, 2जीबी रैम और 16 जीबी मेमोरी इसके खास फीचर्स हैं।
4. लेनोवो ए7000
लेनोवो के इस जबरदस्त हैंडसेट को मार्च में लॉन्च किया गया था। अभी इसकी कीमत 9770 रूपए है। इस फोन में दिए गए 5.5 इंच की डिस्पले स्क्रीन, 2जीबी रैम, 4जी, 1.5 गीगाहर्त्ज ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 8 एमपी मैन, 5 एमपी फ्रंट कैमरा तथा डॉल्बी साउंड इसके खास फीचर्स हैं।
5. मोटारोला मोटो जी 3जनरेशन
यह गूगल पर पांचवां सबसे ज्यादा सर्च किया गया स्मार्टफोन है। कंपनी ने इस हैंडसेट को जुलाई में लॉन्च किया था। यह फोन 8जीबी और 16जीबी वेरियंट्स में उपलब्ध है। इसके 8जीबी मॉडल की कीमत अभी 11999 रूपए है। इस फोन की सबसे खास बात इसमें दिया गया 5 इंच की डिस्पले, 13 एमपी मैन और 5 एमपी फ्रंट कैमरा, 4जी, ड्यूल सिम सपोर्ट जैसे फीचर्स हैं।
6. माइक्रोमैक्स केनवस सिल्वर 5
केनवस सीरीज के तहत इस साल आया यह सबसे शानदार बजट 4जी स्मार्टफोन रहा। कंपनी ने इसे 2जीबी रैम के साथ उतारा है। मार्केट में अभी इसकी कीमत 12999 रूपए है। इसमें 4.8 इंच की डिस्पले स्क्रीन, 16 जीबी इंटरनल मेमोरी, 8 एमपी मैन कैमरा तथा 5 एमपी फ्रंट कैमरा है।
7. सैमसंग गैलेक्सी जे7
गैलेक्सी जे सीरीज के तहत इस साल जून में लॉन्च हुआ यह सातवां सबसे ज्यादा सर्च किया गया फोन है। मार्केट में अभी इसकी कीमत 15099 रूपए है। इस 4जी फोन में 5.5 इंच की सुपर अमोलेड डिस्पले स्क्रीन, 13 एमपी मैन तथा 5 एमपी फ्रंट फ्लैश कैमरा, 128 जीबी मेमोरी कार्ड सपोर्ट जैसे फीचर्स खास हैं।
8. मोटारोला मोटो एक्स प्ले
जबरदस्त कैमरे वाले इस फोन को इसी साल जुलाई में लॉन्च किया गया था। यह 16 जीबी और 32 जीबी मेमोरी वेरियंट्स में उपलब्ध है। मार्केट में इसकी शुरूआती कीमत 18499 रूपए है। इस फोन की सबसे खास बात इसमें दिया गया 21 एमपी मैन कैमरा है, वहीं फ्रंट में 5 एमपी सेल्फी कैमरा है। इस 4जी फोन में 5 इंच की फुल एचडी डिस्पले स्क्रीन, 3630 एमएएच बैटरी तथा 128 जीबी मेमोरी कार्ड सपोर्ट जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं।
9. माइक्रोमैक्स केनवस स्पार्क
इस साल अप्रेल में लॉन्च हुआ यह शानदार बजट स्मार्टफोन है। अभी इस फोन की कीमत 6999 रूपए है। इस फोन में 4.7 इंच की डिस्पले स्क्रीन, 8जीबी मेमोरी, 8 एमपी मैन कैमरा तथा 2 एमपी फ्रंट कैमरा है। इस फोन में 2000 एमएएच की बैटरी लगी है।
10. लेनोवो ए6000
गूगल में 10 सबसे ज्यादा सर्च किए गए स्मार्टफोन्स में इसका नंबर दसवां रहा। लेनोवो ब्रैंड का यह स्मार्टफोन जनवरी में लॉन्च हुआ था। कम कीमत और जबरदस्त फीचर्स के इस 4जी फोन को लोगों ने खूब खरीदा। मार्केट में अभी इसकी कीमत 6880 रूपए है। इसमें 5 इंच की एचडी आईपीएस डिस्पले स्क्रीन, 1जीबी रैम, 8जीबी इंटरनल मेमोरी, 8 एमपी मैन कैमरा, 2 एमपी फ्रंट कैमरा तथा 2300 एमएएच की बैटरी दी गई है।

No comments:

Post a Comment